Air India Express News: विमानन कंपनी 'एअर इंडिया एक्सप्रेस' (Air India Express) ने 1 दिन पहले रांची-दिल्ली मार्ग की एक उड़ान (cancels flight) के तकनीकी खराबी के कारण रद्द होने पर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए सोमवार को खेद व्यक्त किया और कहा कि वह अपने परिचालन में सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। रांची-दिल्ली मार्ग पर उड़ान रद्द होने से रविवार शाम यहां हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई और यात्रियों को विमानन कंपनी (Aviation Company) के कर्मचारियों के साथ उड़ान पुनर्निर्धारित करने को लेकर बहस करते देखा गया था।
दिल्ली से ब्रिटेन, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान लेनी थी : इस बीच 39 वर्षीय यात्री फैज अनवर ने रविवार को बताया कि हम शाम करीब 5.20 बजे विमान में सवार हुए और रात 7 बजे तक इंतजार करते रहे। अचानक बिना कोई कारण बताए हमसे कहा गया कि विमान से उतर जाएं। मुझे कल दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होना है, लेकिन वे मेरी उड़ान को फिर से तय करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि कई ऐसे यात्री थे जिन्हें दिल्ली से ब्रिटेन, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय संपर्क उड़ान लेनी थी, लेकिन वहां कोई भी उनकी बात सुनने के लिए मौजूद नहीं था।(भाषा)