नई दिल्ली। जून में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का इस माह चीन की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एससीओ की शिखर बैठक में भाग लेने चीन जाएंगे, जहां उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली कचयांग और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात होगी।
सरकार में एक उच्च पदस्थ सूत्र के अनुसार, डोभाल जैश-ए-मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किए जाने को लेकर चीन का समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे। चीन इस साल एससीओ शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है। (वार्ता)