म्यूजिकल फव्वारा : जियो वर्ल्ड सेंटर में मौजूद धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में बना 7600 वर्ग फुट का म्यूजिकल फव्वारा आयोजन स्थल का सबसे बड़ा आकर्षण है। बहुरंगीय फव्वारे में आठ फायर शूटर्स लगे हैं, जो 78 फुट तक 60 तरह से पानी फेंकते हैं।
इनमें 400 पानी की नलियां और 10 सिंक्रनाइज संगीत वाले स्पीकर लगे हैं। सजावट में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि सजावट भारतीय परंपराओं के अनुरूप ही हो। विवाह स्थल मोर, बतख और घोड़ों की छवियों से सजाया गया है।
शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। अगले दिन शाम 6.30 बजे से वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू होगा। जियो वर्ल्ड सेंटर में मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया गया है। फिर 11 मार्च को आकाश और श्लोका का वेडिंग रिसेप्शन होगा। इसमें कारोबार, स्पोर्ट्स से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।