Allodoxaphobia: शशि‍ थरूर ने फि‍र दिया ट्व‍िटर यूजर्स को झटका, भाजपा के लिए इस्‍तेमाल किया ये शब्‍द, क्‍या है इसका मतलब

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (17:24 IST)
अपनी भाषा और अंग्रेजी के शब्‍दों से लोगों को झटका देने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फि‍र से भाजपा के लिए एक शब्‍द का इसतेमाल किया है।

थरूर ने ट्वीट करते हुए 'Allodoxaphobia' शब्‍द का प्रयोग किया। फिर इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ‘Allodoxaphobia’ शब्‍द को वर्ड ऑफ द ईयर बताया।

‘Allodoxaphobia’ का मतलब?
Allodoxaphobia एक ग्रीक भाषा का शब्‍द है। यह तीन शब्‍दों से मिलकर बना है। इसमें Allo का मतलब होता है अलग। doxo का अर्थ है विचार और phobs का मतलब है भय या डर। जिसका अर्थ हुआ ‘अलग विचारों से डर लगना’।

ट्वीट में लिखा, यूपी में बीजेपी सरकार लोगों पर देशद्रोह और यूएपीए का केस दर्ज करा रही है, क्‍योंकि वो Allodoxaphobia से पीड़ि‍त है।

इसके पहले उन्‍होंने Pogonotrophy शब्‍द का प्रयोग 1 जुलाई, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ी हुई दाढ़ी के लिए किया था। इस शब्‍द मतलब होता है दाढ़ी बढ़ाना। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, मेरे अर्थशास्त्री दोस्त रतिन रॉय ने मुझे नया शब्द ‘Pogonotrophy’ सिखाया है, जिसका मतलब दाढ़ी बढ़ाना होता है।

8 मई, 2017 को थरूर ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में दो ऐसे शब्‍द हैं जो समझ से परे रहे हैं, वो हैं Exasperating और farrago.

इसमें Exasperating शब्‍द का मतलब होता है बुरी तरह चिड़चिड़ा देने वाला। वहीं, farrago का मतलब है, तथ्यों और कल्पना की ऐसी मिली-जुली बातें जो आपको कंफ्यूज कर देती हैं।

Exasperating farrago of distortions, misrepresentations&outright lies being broadcast by an unprincipled showman masquerading as a journalst

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 8, 2017

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी