फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, दर्शन के लिए नया जत्था रवाना

रविवार, 10 जुलाई 2016 (11:36 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर से रविवार को लगभग 1,700 यात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ। हालांकि पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के बाद लौटे श्रद्धालुओं को रविवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू, बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में रोककर रखा गया है।  
 
गत 8 दिनों में अब तक 1 लाख 20 हजार से अधिक लोग पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।  गत 2 जुलाई से शुरू हुई यात्रा कुल 48 दिनों तक चलती है। अब तक पहली बार 1 दिन में इतनी कम संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। 
 
एक यात्रा अधिकारी ने बताया कि बादल छाए हुए हैं और बारिश होने के आसार हैं तथा महिलाओं, बच्चों, साधु-संतों समेत लगभग 1,100 लोग रविवार को बालटाल आधार शिविर से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए। 13 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद श्रद्धालुओं के रविवार अपराह्न गुफा पहुंचने का अनुमान है। 
 
इसी तरह नुनवान आधार शिविर से 600 यात्रियों का जत्था चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुआ। अमरनाथ के रास्ते में चंदनवाड़ी के आगे वाहन नहीं जाते। वहां से गुफा तक की यात्रा पैदल ही करनी होती है।
 
यात्रा के रास्ते में जगह-जगह ठहरे श्रद्धालुओं ने भी सुबह की पहली किरण के साथ ही गंतव्य स्थान की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को 15 हजार 684 लोगों ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए।
 
उल्लेखनीय है कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में घाटी में हिंसा भड़क गई और प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में तीन लोग मारे गए, 50 लोग जख्मी हुए हैं। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए मंगलवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है और घाटी की तरफ श्रद्धालुओं के नए जत्थे को रवाना नहीं किया गया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें