शीर्ष 10 नियोक्ताओं की सूची में इसके अलावा मर्सिडीज बेंज 4थे, आईबीएम 5वें, लार्सन एंड टुब्रो 6ठे, नेस्ले 7वें, इंफोसिस 8वें, सैमसंग 9वें और डेल 10वें स्थान पर है। गूगल इंडि, या इस सूची में लगातार 3 साल शीर्ष पर रही थी। इसके चलते पिछले साल उसे 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया था।
रैंडस्टैड इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पॉल ड्यूपुइस ने कहा कि नियोक्ताओं की ब्रांडिंग कंपनियों और कर्मचारियों दोनों के लिए ही एक अहम उपकरण बन गया है। इससे एक तरफ नियोक्ता को कुशल कामगार मिलते हैं, वहीं भावी कर्मचारियों को पता चलता है कि कंपनी उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर पाएगी या नहीं?