बैंकों में नई पूंजी डालने का कदम ऐतिहासिक : अमित शाह

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (10:26 IST)
नई दिल्ली। भाजपा प्रमुख अमित शाह ने बैंकों में नई पूंजी डालने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराए जाने की सरकार की घोषणा को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे केवल कारोबार को ही फायदा नहीं होगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने 6.92 लाख करोड़ रुपए ढांचागत क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में खर्च को लेकर की गई घोषणा की भी सराहना की।
 
उन्होंने बैंकों में नई पूंजी डालने के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली को बधाई दी और इसे ऐतिहासिक बताया। एक ट्वीट में शाह ने कहा कि साहसी फैसले से केवल कारोबार को ही प्रोत्साहन नहीं मिलेगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर खर्चे से विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना तैयार होगी और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। इससे पहले जेटली ने मंगलवार को आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए ढांचागत क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में 6.92 लाख करोड़ रुपए खर्च करने और एनपीए के बोझ तले दबे सरकारी क्षेत्र के बैंकों का पूंजी आधार मजबूत बनाने के लिए उनमें 2 साल में 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डालने की घोषणा की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें