नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल (citizenship Amendment Bill 2019) पर राज्यसभा में हुई बहस का जवाब देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष की धर्मनिरपेक्षता मुस्लिमों तक ही सीमित है। जबकि, इस बिल से मुसलमानों का कोई नुकसान नहीं होगा। मैं चाहता कि देश के मुसलमान डरें।
शाह ने कहा कि विपक्ष ने सवाल उठाया कि आपने 3 देश और 6 धर्मों को ही क्यों चुना? उन्होंने कहा कि मेरा जवाब यह है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं हैं। देश का धर्म इस्लाम हो तो मुस्लिमों पर अत्याचार की संभावना कम रहती है। लेकिन, इन देशों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, जैसा कि प्रचारित किया जा रहा है। मोदी सरकार ने इन तीन देशों के 566 मुसलमानों को भारत की नागरिकता दी है। दरअसल, विपक्ष की धर्मनिरपेक्षता सिर्फ मुस्लिमों तक ही सीमित है। विपक्ष के लिए प्रताड़ित लोग प्राथमिकता में नहीं हैं।