इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा कि नए संसद भवन की क्या जरूरत। उन्होंने कहा कि उसी संसद को विकसित किया जाना था। अभी के नेता सब कुछ बदल देना चाहते हैं। इतिहास को बदलना ठीक नहीं।नये संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है। यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है। मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नये संसद भवन में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूँगा। देशवासी इसके… https://t.co/Kr04KgSmjH
— Amit Shah (@AmitShah) May 27, 2023