छत्तीसगढ़ में 29 नक्सलियों को मार गिराने के बाद क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (23:11 IST)
Amit Shah's statement regarding Naxalites: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नई दिल्ली में  मंगलवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी और कहा कि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित है।
 
शाह ने कहा कि सरकार की आक्रामक नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमटकर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा।

ALSO READ: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 29 नक्सली मार गिराए
 
गृहमंत्री ने दी सुरक्षाकर्मियों को बधाई : उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के अभियान में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। इस अभियान को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ALSO READ: Chhattisgarh: नक्सलियों के बारे में जानकारी देने पर मिलेगी सरकारी नौकरी, पुलिस ने की घोषणा
 
नक्सलवाद को बताया सबसे बड़ा दुश्मन : गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में कम से कम 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में 3 जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी