उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साधु-संत से निवेदन किया कि वे अपनी साधना से देश को विश्वगुरु बनने का आशीर्वाद दें। शाह ने दोपहर सिंहस्थ मेला क्षेत्र के दीनदयालपुरम चरैवेति शिविर में आयोजित संत अभिनदंन समारोह में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं अन्य अखाड़ों के प्रमुख के सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सौभाग्य से उनके परिवार को शंकराचार्य जयंती के अवसर पर सभी संतों के दर्शन हुए और यहां क्षिप्रा एवं नर्मदा का जल बहता देख आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने कुदरत की आपदा के बावजूद सिंहस्थ में अच्छे कार्य कर पुण्य का काम किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं को देश का सेवक मानते हैं और वे स्वयं भी जनता के सेवक हैं और सेवक के रूप में काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के साधु-संतों का सम्मान करने से सिंहस्थ सफल एवं सार्थक हो गया है। भारत की परंपरानुसार साधु-संतों के मार्गदर्शन में सरकार चले ऐसा आशीर्वाद दें कि सरकार कल्याणकारी योजना के माध्यम से आगे बढ़ें।