75 बसंत देख चुके अमिताभ ने ट्विटर पर इस चुनौती को स्वीकार किया। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि हम राठौड़ की 'हम फिट तो इंडिया फिट' चुनौती को स्वीकार करते हैं। फिटनेस चुनौती का मुख्य मंत्र : लगातार गतिशील रहें। नियमित फिटनेस के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा कि अपने हर उद्देश्य के लिए तैयार हों, हर दिन जिम जाएं, अत्यधिक प्रलोभन को दूर रखें, साइकल या वाहन खुद चलाएं, अक्सर उगता सूरज देखें।