KBC में आए रवि कालरा के एनजीओ के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए 50 लाख रुपए
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (21:10 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए काम कर रहे गुडगांव के एक एनजीओ को 50 लाख रुपए का चंदा दिया है। बच्चन ने यह राशि गुडगांव के बांधवारी गांव स्थित एक गैरलाभकारी संस्थान (एनजीओ) 'द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन' को दान की।
एनजीओ के संस्थापक रवि कालरा और हास्य कलाकार कपिल शर्मा हाल ही में समाप्त हुए 'कौन बनेगा करोड़पति' के कर्मवीर एपिसोड का हिस्सा बने थे। कालरा ने इस रियलिटी गेम शो में 25 लाख रुपए जीते थे।
कालरा ने एक बयान में कहा कि बुजुर्ग व्यक्तियों की देखभाल की दिशा में एनजीओ के प्रयासों से बच्चन प्रभावित हुए थे और दान देने का वादा किया था।
बच्चन ने अपना वादा पूरा करते हुए एनजीओ को 20 नवंबर को 50 लाख रुपए दान किए। कालरा ने बताया कि इस राशि का इस्तेमाल एनजीओ में रह रहे 450 वरिष्ठ नागरिकों के लिए भोजन, दवाओं एवं उपचार के प्रबंध के लिए किया जा रहे हैं।