#मोदी2साल : कांग्रेस के निशाने पर अमिताभ

बुधवार, 25 मई 2016 (17:59 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर 26 मई की शाम इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा किए जाने की खबर के बाद बिग बी कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। 
कांग्रेस का आरोप है कि अमिताभ बच्चन पनामा पेपर्स लीक विवाद में फंसे हुए हैं। ऐसे में वे मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों का गुणगान कैसे कर सकते हैं। कांग्रेस ने नाराजी जताते हुए कहा कि काले धन के आरोपी अमिताभ बच्चन को इस कार्यक्रम में न्योता क्यों दिया गया।  दूसरी ओर कांग्रेस के आरोपों के जवाब में अमिताभ ने कहा कि मैं कार्यक्रम की मेजबानी नहीं कर रहा हूं। मैं तो उस कार्यक्रम में 'बेटी बचाओ सेगमेंट' का छोटा सा हिस्सा हूं।
 
उल्लेखनीय है कि समारोह शाम पांच शुरू होगा और लगातार पांच घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम में लघु वृतचित्रों के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में सरकार के थीम सांग 'मेरा देश बढ़ रहा है, आगे बढ़ रहा है' का मंचन किया जाएगा। समारोह के दौरान अनुपम खेर और प्रसून जोशी सहित बहुत से बॉलीवुड कलाकार भी आकर्षण का केंद्र होंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें