Bilawal Bhutto's visit to India : ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) को अपने देश में अल्पसंख्यकों (Minority Communities) की हाल ही में हुई हत्याओं पर जवाब देना चाहिए।
अजमेर दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी चिश्ती ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान बात तो बहुत करता है, लेकिन आंतरिक रूप से उसके हालात के बारे में पूरी दुनिया जान चुकी है।
भुट्टो भारत में अल्पसंख्यकों पर हिंसा के आरोप लगाते रहे हैं। चिश्ती ने यहां एक बयान में कहा, मैं इन दिनों हिंदुस्तान की यात्रा पर आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से पूछना चाहता हूं कि आखिर कब आपके मुल्क में इस तरीके से अल्पसंख्यकों को लक्षित करके उनकी हत्याएं होती रहेंगी।
उन्होंने कहा, आज हमें जो खबर सुनने को मिल रही है, वहां पर बेगुनाह अध्यापकों का कत्ल किया गया है। आतंकवाद इस कदर पैर पसार चुका है कि वहां पर रहना भी दूभर हो गया है। आए दिन हमें खबरें सुनने को मिलती हैं कि वहां हिन्दुओं का जबरदस्ती धर्मान्तरण किया जाता है और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जाता है।