Anti Arvind Kejriwal Metro and wall writing arrested : दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों और कोच के भीतर कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विरोधी दीवार लेखन करने वाले 33 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बरेली (Bareilly) से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपने इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर भाम्रक तस्वीरें और संदेश साझा करने वाले की पहचान अंकित गोयल के रूप में की गई है।
आरोपी गोयल बरेली के सरकारी बैंक में ऋण प्रबंधक : सोमवार को इस दीवार लेखन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। आम आदमी पार्टी ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की थी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति के मेट्रो की दीवार पर लिखने का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट पर अपलोड हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी गोयल बरेली के एक सरकारी बैंक में ऋण प्रबंधक है। गोयल ने दिल्ली आकर मेट्रो के कोच और स्टेशनों पर संदेश लिखे और वह अपने शहर बरेली लौट गया था।
केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए प्लीज, अन्यथा... : मेट्रो कोच के अंदर लिखे गए संदेशों में से एक में लिखा गया था कि केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए प्लीज। अन्यथा आपको 3 थप्पड़ याद करने होंगे, जो चुनाव से पहले आपको पड़े थे। अब असली और वास्तविक मुक्का/थप्पड़ जल्द ही पड़ेगा। आज की बैठक झंडेवालान में। अंकित डॉट गोयल _91।(भाषा)