Tej Pratap Anushka Yadav love story: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा अनुष्का के साथ रिलेशन के खुलासे के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी परोक्ष रूप से निशाने पर आ गए हैं। अनुष्का यादव के भाई आकाश ने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। यह पूरी तरह निजी मामला है। इस मामले में लड़का और लड़की दोनों बोलेंगे तो तो ज्यादा अच्छा होगा।
तेज प्रताप को राजद से निकाले जाने की निंदा : अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि पूरी तरह निजी मामला है। हालांकि उन्होंने कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है, उसका जो भी फैसला होगा, मैं भाई के नाते अपना फर्ज निभाऊंगा। आकाश ने तेज प्रताप को राजद से निकाले जाने की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने कोई अपराध नहीं किया है। आकाश ने सवाल किया कि क्या तेज प्रताप यादव ने बलात्कार किया है या फिर परिवार पर कोई दाग लगाया है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को समाज का ठेकेदार नहीं समझना चाहिए।
तेज प्रताप को मिला मामा का साथ : दूसरी ओर, तेज प्रताप को मामा सुभाष यादव की भी साथ मिला है। सुभाष राबड़ी देवी के भाई हैं। सुभाष ने कहा कि तेज प्रताप को सामने आकर अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते थे कि तेज प्रताप पूरी तरह साइड हो जाएं। सुभाष ने कहा कि यदि तेज प्रताप सही हैं, वे उनका साथ देंगे।