AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में ED ने किया गिरफ्‍तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (23:48 IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के एक और नेता को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक ईडी ने वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले के मामले में अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया।
ALSO READ: अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा, प्रिंस तेवतिया और टिल्लू ताजपुरिया उदाहरण का देकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL
अमानुल्लाह की गिरफ्‍तारी के बाद आम आदमी पार्टी नेताओं ने भाजपा पर आरोप भी लगाए। आप नेता आतिशी ने कहा कि सुनने में आया है कि आप नेता अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बिलकुल झूठा मामला है। ईडी के पास अपराध का कोई सबूत या आय नहीं है।
ALSO READ: EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर SC में 5 घंटे सुनवाई, फैसला सुरक्षित, EC- मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं
यह आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक और साजिश है... मैं भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहती हूं कि भले ही वे आप के प्रत्येक सदस्य को गिरफ्तार कर लें फिर भी दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें वोट देंगे।
8-9 घंटे की पूछताछ के बाद कार्रवाई : ईडी की टीम करीब 8-9 घंटे से पूछताछ के बाद ये कार्रवाई की। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अमानतुल्लाह गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंचे थे। दिन से ही पूछताछ की जा रही थी, इसी के बाद रात को उनकी गिरफ्तारी हुई। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अवैध रूप से भर्तियों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ये कार्रवाई की गई है। 
पार्टी के 5वें नेता : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के बाद अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के 5वें ऐसे बड़े नेता हैं जो गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से सिर्फ संजय सिंह ही जेल से बाहर है क्योंकि हाल में उनको जमानत मिल गई थी। Edited by: Sudheer Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी