पाकिस्तानी सीमा में घुसकर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की पूरे देश में सराहना हो रही है। दरअसल, यह कार्रवाई उन शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए भी मरहम का काम करेगी, जिन्होंने आतंकवादी हमलों में अपनों को खोया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। दूसरी ओर विपक्ष दलों ने इस कार्रवाई के प्रति समर्थन जताया है। केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि उम्मीद है पाकिस्तान इस कार्रवाई से सबक लेगा। उन्होंने कहा कि सेना के हाथों में देश महफूज है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसकर भिमबर, लीपा, केल आदि क्षेत्रों में जाकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।