रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय बीमार चल रहे अरुण जेटली (66) को सुबह 11 बजे के लगभग AIIMS में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीएन (न्यूरो कार्डियक) सेंटर में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम जेटली की सतत निगरानी कर रही है, जिसमें एंडोक्रिनोलॉजिस्ट्स, कार्डियोलॉजिस्ट्स और नेफ्रोलॉजिस्ट्स भी शामिल हैं।
जेटली से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी एम्स पहुंचे।