रक्षामंत्री जेटली ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

सोमवार, 22 मई 2017 (20:59 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नौगांव में आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान शहीद होने वाले तीन सैनिकों को सोमवार को रक्षामंत्री अरुण जेटली ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के घुसपैठ की नापाक कोशिश को असफल कर दिया।
 
मंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी के नौगांव सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। राष्ट्र को हमारे सैनिकों पर गर्व है। जेटली ने टि्वटर पर लिखा, नौगांव अभियान में हमारे सैनिकों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया और उनकी नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया। शहीद हुए हमारे तीन जवानों को श्रद्धांजलि। मुस्तैद जवानों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और यह उस अभियान का हिस्सा था, जिसे 20 मई को शुरू किया गया था।
 
नियंत्रण रेखा से लगे हुए उत्तरी कश्मीर के नौगांव सेक्टर में हुई गोलीबारी में 4 आतंकवादी मारे गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें