एटीएम दुरुस्त होने में लगेगा तीन सप्ताह का समय

शनिवार, 12 नवंबर 2016 (16:04 IST)
नई दिल्ली। हजार और पांच सौ के नोट बंद होने के बाद से नोटों की तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर यह है कि एटीएम सेवा व्यवस्थित करने में दो-तीन हफ्ते का समय लगेगा। तब तक उन्हें बैंक जाकर ही पैसे निकालने होंगे।
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि नोटों की साइज में किए गए बदलाव की वजह से एटीएम पर समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि 2,000 और 500 के नए नोटों के लिए दो लाख एटीएम को व्यवस्थित करने में दो-तीन सप्ताह का समय लगेगा। तब तक इन एटीएमों से 100-100 के ही नोट मिलेंगे। 
 
हालांकि बैंकों में भीड़ की वजह से उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है पर इसके अलावा कोई चारा भी नहीं है।   

वेबदुनिया पर पढ़ें