वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उड़ी आतंकवादी हमले के बारे में सरकार की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि सरकार का रुख पहले ही व्यक्त किया जा चुका है। इस हमले पर सेना ने जो कहा है, वही सरकार का भी रुख है। उन्होंने कहा कि वैसे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी इस बारे में अपनी बात रखी है।