जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह एम्स के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है। अस्पताल ने जेटली के स्वास्थ्य का कोई नया बुलेटिन न तो शनिवार को और न ही रविवार को ही जारी किया है। एम्स ने शुक्रवार को बताया था कि डॉक्टरों की टीम उनकी उपचार की निगरानी कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव ने शुक्रवार को अस्पताल जाकर जेटली का हालचाल जाना। (भाषा)