परिणामों पर अरविंद केजरीवाल का कटाक्ष, मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू

मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (20:16 IST)
नई दिल्ली। आप आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मोदीराज की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया कि मोदीराज की उलटी गिनती शुरू हो गई।


वामदलों ने 5 राज्यों में जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी को नकारे जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि इन राज्यों के चुनाव के नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तानाशाही रवैए और अहंकार के खिलाफ फैसला सुनाया है और समाज के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का विरोध किया है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने चुनाव के रुझानों के बाद यहां एक वक्तव्य में कहा है कि भाजपा ने अल्पसंख्यकों और दलितों पर जिस तरह से हमले शुरू किए और नफरत और हिंसा का माहौल बनाया, उससे जनता में आक्रोश बढ़ा।

भाजपा के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि जो लोग हारे हैं, यह उनके अहंकार, लचर प्रदर्शन और अतिमहत्वाकांक्षा का परिणाम है। चुनावों में कहीं खुशी कहीं गम है। सत्य की जीत हुई है। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि उनको जल्दी ही सद्बुद्धि आएगी। लोकतंत्र जिंदाबाद।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी