मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने चुनाव के रुझानों के बाद यहां एक वक्तव्य में कहा है कि भाजपा ने अल्पसंख्यकों और दलितों पर जिस तरह से हमले शुरू किए और नफरत और हिंसा का माहौल बनाया, उससे जनता में आक्रोश बढ़ा।
भाजपा के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि जो लोग हारे हैं, यह उनके अहंकार, लचर प्रदर्शन और अतिमहत्वाकांक्षा का परिणाम है। चुनावों में कहीं खुशी कहीं गम है। सत्य की जीत हुई है। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि उनको जल्दी ही सद्बुद्धि आएगी। लोकतंत्र जिंदाबाद।