नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की राह में कई बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन वह उन पर पार पा रही है, क्योंकि उसे लोगों के लिए काम करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के कामकाज में दखल दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के कामकाज में दखल दिया जा रहा है। विभिन्न बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन हम दिल्ली के लोगों के सहयोग से उन पर पार पा रहे हैं और काम कर रहे हैं। न सिर्फ दिल्ली के लोग, बल्कि पूरा देश इस बात को मानता है, वहीं सदन से बाहर निकलते हुए सक्सेना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई है।