देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभर के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक चल रही है। बैठक में सभी की निगाहें दिल्ली और बिहार के मुख्यमंत्रियों पर थी। जैसे ही मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो मोदी को देखकर नीतीश कुमार तो मुस्कुरा दिए लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने आंखे फेर ली।
बाद में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को हाथ जोड़कर नमस्कार किया तो मोदी ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया और उनका हालचाल लिया। एक तरफ जहां पीएम मोदी अक्सर ही अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार के निशाने पर रहते हैं वहीं मोदी का इनसे मिलना और हाथ मिलना सुर्खियां बन गया। मोदी दोनों के साथ बेहद गर्मजोशी के साथ मिले।
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी प्रधानमंत्री हाथ मिलाते नजर आए। मुलाकात के दौरान पीएम ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ रखा था। साथ ही उनके किसी सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए नीतीश कुमार नजर आए। बैठक के दौरान पीएम ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से सहयोगपूर्ण रवैया रखने की अपील की।