कल सोमवार को संसद के दोनों सदनों एकजुट विपक्ष ने केंद्र सरकार से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के माहौल और बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार कौन, इस बात पर जवाब मांगा था और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी। दोनों सदनों की कार्यवाही नारेबाजी और हंगामे के बीच कई बार स्थगित की गई और अंत में पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा था।