गहलोत ने कहा कि आपने अपने कार्यकाल में अलग रेलवे बजट को समाप्त कर रेलवे का महत्व कम करने का प्रयास किया। आज अगर आधुनिक ट्रेन चल पा रही है तो इसकी वजह डॉक्टर मनमोहन सिंह हैं। जिन्होंने वित्त मंत्री के रूप में 1991 में आर्थिक उदारीकरण किया और नई तकनीक को भारत में विकसित होने का अवसर दिया। पूरी दुनिया में समय के साथ टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट हुए हैं जिनसे भारत में भी नई तकनीक आई है और रेलवे में सुधार हुए हैं। यह कहना उचित नहीं है कि रेलवे में विकास कार्य 2014 के बाद ही हुए हैं।'प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi के भाषण पर मेरी प्रतिक्रिया - pic.twitter.com/nb5MEvOuL4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 12, 2023