कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, यह एक व्यक्ति का अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा है, जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए उन्हें मोदी द इनोग्रेट (उद्घाटन) कहा है। उन्होंने कहा-- 'अशोक-अकबर द ग्रेट, मोदी इनॉग्रेट'।
बता दें कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्धाटन होना है। संसद भवन के समारोह का 19 राजनीतिक दलों ने बहिष्कार किया है। जबकि कुछ दल सरकार के साथ संसद समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि यह पूरा विवाद राहुल गांधी के बयान के बाद शुरू हुआ था। राहुल गांधी ने कहा था कि देश की नई संसद का उद्धाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए, प्रधानमंत्री के हाथों नहीं।
Edited by navin rangiyal