आतिशी पार्टी और सरकार का प्रमुख चेहरा हैं और वह वित्त, शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) समेत कई विभागों का कार्यभार संभालती हैं। वे केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों की ही भरोसेमंद सहयोगी मानी जाती है। 15 अगस्त से पहले केजरीवाल ने राज्यपाल को जेल से चिट्ठी लिखकर आतिशी को दिल्ली झंडा फहराने के लिए अनुमति देने की मांग की थी।
केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपकी अदालत में आया हूं। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना, अगर आपको लगता है कि मैं बेईमान हूं तो मुझे वोट मत देना।
Edited by : Nrapendra Gupta