सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ में उन्होंने सीरियल ब्लास्ट के प्लान को लेकर कहा है कि सीरियल ब्लास्ट का प्लान पाकिस्तान के हैंडलर ने बनाया था, जबकि इसको अंजाम देने के तरीके पर अफगानिस्तान में शोध किया गया था।
पूरे मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अलकायदा के सरगना अलजवाहिरी ने भारत, पाकिस्तान, म्यांमार और अफगानिस्तान के लिए अल कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट की स्थापना की थी। इस संगठन के कई आतंकी हाल के वर्षों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि उमर लखनऊ में जेहादी प्रवृत्ति के लोगों को तैयार कर रहा था। ये लोग 15 अगस्त से पहले उत्तरप्रदेश के मुख्य शहरों में अलग-अलग जगह पर ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे। एडीजी ने कहा कि सूचना मिलने पर एक टीम द्वारा मिनहाज अहमद के लखनऊ स्थित घर पर दबिश दी गई तो वह घर पर मिला। उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ।
एटीएस को उसके घर से एक पिस्टल व आईईडी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि अन्य टीमों द्वारा इन आतंकवादियों के सहयोगियों की तलाश के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पूछताछ के दौरान हिरासत में हिए गए अभियुक्तों द्वारा अपने सहयोगियों के घर से भाग जाने की बात कही गई है। इसके आधार पर एटीएस की टीम इन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है।