SC/ST एक्ट : कार पर हमला, रोने लगे सांसद पप्पू यादव कहा, एसपी, आईजी ने भी फोन नहीं उठाया...
पप्पू यादव पदयात्रा में शामिल होने के लिए मधुबनी जा रहे थे। खबरा इलाके में उन पर हमला किया गया। पप्पू यादव के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया। हमले के बाद पप्पू यादव फूट-फूटकर रोने और कहने लगे कि हमला करने वाले लोग बार-बार मेरी जाति पूछ रहे थे। मैंने एसपी, आईजी और मुख्यमंत्री को फोन लगाया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। अगर गार्ड मेरे साथ नहीं होते तो आज मेरी हत्या हो जाती।