मंदिर के लिए चंदा जुटाने के लिए 10 रुपए, 100 रुपए व एक हजार रुपए के कूपन बने हैं। इन पर राम मंदिर का चित्र बना है। महासचिव ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर घर में यह चित्र पहुंचे। चंदे के लिए सरकार में बैठे लोग व्यक्तिगत तौर पर आगे आ सकते हैं, लेकिन सरकारी मदद किसी प्रकार से नहीं ली जाएगी। एक हजार से अधिक चंदा देने वालों को रसीद भी दी जाएगी। इसके लिए तीन-तीन कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जा रही है।
योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण के लिए व्यक्तिगत रूप से 11 लाख रुपए का चंदा दिया है। कथा वाचक मोरारी बापू ने 11 करोड़ रुपए, आईपीएस अफसर रहे किशोर कुणाल ने दो करोड़ और शिवसेना मुम्बई ने एक करोड़ रुपए मंदिर के लिए बतौर सहयोग राशि भेजी है।