सजा के खिलाफ राम रहीम की हाईकोर्ट में याचिका

सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (19:26 IST)
चंडीगढ़। साध्वी के बलात्कार मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए सोमवार को पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।
 
राम रहीम के वकीलों ने दो साध्वियों के बलात्कार के मामले में 28 अगस्त को आए सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई कब होगी, यह सूचीबद्ध नहीं हुआ है।
 
डेरा प्रमुख बलात्कार मामले में फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे बलात्कार के दोनों मामलों में 10-10 वर्ष की सजा हुई है। एक मामले की सजा पूरी होने के बाद दूसरी सजा शुरू होगी। दोषी ठहराए जाने के बाद 25 अगस्त को डेरा समर्थकों की हिंसा में 28 लोग मारे गए थे और 264 घायल हो गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी