दिव्यांगों के कार्यक्रम में भड़के बाबुल सुप्रियो, बोले- तोड़ दूंगा टांग...

बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (10:23 IST)
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति को 'टांग तोड़ डालने' की धमकी दे डाली।
 
दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा अन्य आवश्यक उपकरण दान देने के लिए आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में आमंत्रित बाबुल सुप्रियो जनता में से किसी व्यक्ति से किसी बात पर नाराज हो गए और बोले- क्यों हिल रहे हो...? प्लीज़ बैठ जाओ...'। 
 
बार-बार शख्स के हिलने पर मंत्री भड़क गए और गुस्से में आकर कह दिया- आपको क्या हुआ है...? कोई परेशानी है...? मैं आपकी एक टांग तोड़ दूंगा।
 
बाबुल सुप्रियो इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड से कहा कि 'अगली बार यदि यह वहां से हिले तो इनका एक पैर खोल लीजिएगा, मैं इनको एक-एक लाठी दे दूंगा।' कैमरे से अनजान बाबुल सुप्रियो की यह धमकी कैद हो गई और अब जमकर वायरल हो रही है। (Photo courtesy: ANI)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी