बाबुल सुप्रियो इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड से कहा कि 'अगली बार यदि यह वहां से हिले तो इनका एक पैर खोल लीजिएगा, मैं इनको एक-एक लाठी दे दूंगा।' कैमरे से अनजान बाबुल सुप्रियो की यह धमकी कैद हो गई और अब जमकर वायरल हो रही है। (Photo courtesy: ANI)