राहुल ने खुद को बताया कश्‍मीरी पंडित, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, इन बड़ी खबरों पर सबकी नजर...

शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (14:10 IST)
नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी, कोरोनावायरस, अफगानिस्तान में तालिबान समेत इन खबरों पर शुक्रवार 10 सितंबर को रहेगी सबकी नजर...


03:33 PM, 10th Sep
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज मैंने अपने कश्मीरी पंडित भाइयों से बात की। उन्होंने बताया कि भाजपा ने हम लोगों से केवल छलावा किया है। मैं अपने कश्मीरी पंडित भाइयों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आपकी मदद करेंगे। मैं भी कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है।
ALSO READ: राहुल गांधी बोले, मैं कश्मीरी पंडित, मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित

02:09 PM, 10th Sep
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिया गया।
ALSO READ: Live Updates : भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द, कोरोना की वजह से टीम इंडिया का बड़ा फैसला

02:07 PM, 10th Sep
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा सीट से प्रियंका टिबरीवाल को मैदान में उतारा है। ममता ने आज ही भवानीपुर से नामांकन दाखिल किया है।
ALSO READ: भवानीपुर में ममता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी प्रियंका टिबरीवाल, बंगाल उपचुनावों के लिए भाजपा ने जारी की लिस्ट

11:39 AM, 10th Sep
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 3,90,646 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.18 फीसदी पर आ गई जबकि रिकवरी दर 97.49 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
ALSO READ: CoronaVirus India Update: देश में कोरोना के 3.90 लाख एक्टिव मरीज, जानिए 10 राज्यों में कोरोना का हाल...

11:09 AM, 10th Sep
पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एवं भाजपा नेता आत्माराम तोमर का आज सुबह उनके आवास पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आत्माराम प्रिसिंपल पद से रिटायर्ड हुए थे और बिजरौल रोड के मधुबन कॉलोनी में अकेले रह रहे थे। मृतक नेता के गले पर तौलिया लिपटा हुआ था, जिसे देखकर हत्या की संभावना से जताई जा रही थी, जो पुलिस जांच में सही साबित हुई है।
ALSO READ: बागपत में भाजपा नेता की गला दबाकर हत्या, हत्यारों ने घर से स्कार्पियो गाड़ी भी उड़ायी

10:03 AM, 10th Sep
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने 7 माह में पहली बार चीन के शी जिनपिंग से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों के साथ ही दोनों देशों के बीच प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की है।
ALSO READ: 7 माह में पहली बार राष्‍ट्रपति बाइडन और जिनपिंग की बात, इन मद्दों पर हुई चर्चा...

09:26 AM, 10th Sep
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल करेगी। सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि इस सीट पर भाजपा की ओर से उन्हें कौन चुनौती देगा?
ALSO READ: भवानीपुर सीट के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी ममता बनर्जी, कौन देगा भाजपा से चुनौती?


09:25 AM, 10th Sep
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ भाषण देना खासा महंगा पड़ गया। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उन पर कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।
ALSO READ: यूपी के बाराबंकी में ओवैसी ने दिया भड़काऊ भाषण, FIR दर्ज

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी