पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एके शुक्ला के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने रविवार देर रात तक थाने में इन लोगों से पूछताछ की। शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है कि हिरासत में लिए गए ये युवक रोहिंग्या मुसलमान नहीं हैं तथा इन लोगों के पास पश्चिम बंगाल से जारी आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बरामद हुए हैं।