Bank strike : बैंक हड़ताल, मध्यप्रदेश की 7000 शाखाओं में ठप रहा कामकाज

बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (16:44 IST)
इंदौर। विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ प्रस्तावित विलय के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के चलते बुधवार को मध्यप्रदेश की करीब 7000 बैंक शाखाओं में विभिन्न सेवाएं बाधित रहीं।
 
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की मध्यप्रदेश इकाई के संयोजक एमके शुक्ल ने बताया कि हड़ताल के दौरान राज्य में सभी 21 सरकारी बैंकों और निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों की लगभग 7,000 शाखाओं में अलग-अलग सेवाएं बाधित रहीं। हड़ताल में कुल 40,000 बैंक अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। 
 
हड़ताल से बैंक शाखाओं में धन जमा करने और निकालने के साथ चेक निपटान, सावधि जमा योजना का नवीनीकरण, सरकारी खजाने से जुड़े काम और अन्य नियमित कार्य प्रभावित हुए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी