Bank Holidays in November 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर 2022 की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिसके अनुसार, कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस बीच अगर आप नवंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इस माह बैंक में पड़ने वाले अवकाशों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आइए, जानते हैं इन छुट्टियों के बारे में...
भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की सूची को 3 श्रेणी में बांटा है। इस सूची को आप भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।
हालांकि इनमें से बैंक की कुछ छुट्टियां सेलेक्टेड राज्यों में ही होंगी। वहीं राष्ट्रीय अवकाश के दौरान देशभर में बैंक बंद रहेंगे। आप नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इन छुट्टियों के बारे में...