नई दिल्ली। सूक्ष्म मूर्तियां बनाने के लिए मशहूर कलाकार अंकुश देवांगन ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की संगमरमर की एक ऐसी मूर्ति बनाई, जो चने के दाने से भी छोटी है। वे इस मूर्ति को राष्ट्रपति ओबामा की इस महीने में अंत में होने वाली भारत यात्रा के दौरान भेंट करना चाहते हैं।
उन्होंने साथ ही दावा किया कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति की दुनिया में सबसे छोटी मूर्ति है। मूर्ति में ओबामा को सफेद कमीज, लाल रंग की टाई और काला कोट पहनाए हुए दिखाया गया है। देवांगन दुनिया की कई प्रमुख हस्तियों और देवी-देवताओं की सूक्ष्म मूर्तियां बना चुके हैं और उन्होंने कई शहरों में इनकी प्रदर्शनी भी आयोजित की है।