नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय इकाई के संगठन में शनिवार को फेरबदल के बाद उसकी बंगाल इकाई में असंतोष सामने आया और राष्ट्रीय सचिव पद से हटाए गए राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) ने कहा कि उन्होंने जिस पार्टी की 40 साल तक समर्पित भाव से सेवा की, उसी का यह ‘पुरस्कार’ है।
नए चेहरों को टीम में मिली जगह : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने चर्चित लोगों समेत कई नए चेहरों को जगह देकर टीम को अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान करने की कोशिश की। भाजपा की नई सूची में 70 पदाधिकारी हैं जिनमें 12 उपाध्यक्ष, आठ महासचिव, 13 सचिव और 23 प्रवक्ता हैं। नड्डा की नई टीम से पूर्व मंत्री उमा भारती की उपाध्यक्ष पद से तथा राम माधव, पी. मुरलीधर राव, सरोज पांडे और अनिल जैन की महासचिव पद से छुट्टी कर दी गई है।