रिजवी ने कहा, 'हमने सोमवार रात में ख्वाब में भगवान राम को रोते हुए देखा। भारत के कट्टरपंथी मुसलमान जो पाकिस्तान के झंडे को इस्लाम का झंडा बताकर उससे मोहब्बत करना अपना ईमान समझते हैं, वे राम जन्मभूमि पर बाबरी पंजे जमाए हुए हैं। अयोध्या श्रीराम का जन्मस्थान है, मुसलमानों के तीनों खलीफाओं का कब्रिस्तान नहीं।'