Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा रही है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतनराम मांझी अपनी पार्टी के लिए एक और मंत्री पद की मांग को लेकर अड़ गए हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि महागठबंधन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद ऑफर कर दिया है।
नीतीश कुमार सरकार को जल्द ही बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है। 243 सदस्यों वाली विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ 128 विधायक है। इनमें भाजपा के 78, जदयू के 45 और हम के 4 विधायक हैं। सत्तारुढ़ गठबंधन को एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन प्राप्त है।
राजद के पास 79 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एम-एल), सीपीआई और सीपीआई (एम) के पास 16 विधायक हैं।