PM मोदी ने बिल गेट्स को बताई अपनी जैकेट की खासियत, स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (16:50 IST)
Bill Gates Modi Interview : पीएम नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार को चर्चा की। इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Here's what makes the Prime Minister's jacket unique. pic.twitter.com/yImVfhaIPu

— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) March 29, 2024
तमाम तरह की बातचीत के बीच पीएम मोदी ने बिल गेट्स से अपनी जैकेट की खासियत भी बताई। पीएम ने बताया कि उनकी जैकेट किस चीज से बनी है और क्‍यों खास है। दोनों की बातचीत का ये वीडियो भाजपा नेता स्‍मृति ईरानी ने अपने एक्‍स अकाउंट पर शेयर किया है।

क्‍या है मोदी की जैकेट की खासियत : बिल गेट्स से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत की महत्वाकांक्षी जलवायु प्रतिबद्धताओं के बारे में बताया। जिसमें COP26 शिखर सम्मेलन में घोषित ‘पंचामृत’ प्रतिज्ञा भी शामिल है।

इस दौरान पीएम मोदी ने रिसाइकिल कर बनाई अपनी जैकेट के बारे में भी बताया। उन्‍होंने कहा कि यह जैकेट टिकाऊ है और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पीएम मोदी ने बताया कि टेलर जो कपड़े काटता है, उसके बाद जो कपड़ों की कतरनों का वेस्‍ट बच जाता है उससे यह जैकेट बनाई गई है। उन्‍होंने कहा भारत में हर चीज को रिसाइकिल करने की योजनाओं पर काम चल रहा है। पीएम मोदी और बिल की बातचीत का ये वीडियो स्‍मृति ईरानी ने अपने एक्‍स अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर कई लोग रिएक्‍शन दे रहे हैं।

बच्‍चे एआई कहते हैं : पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए क्योंकि हम एक उपनिवेश थे। अब चौथी औद्योगिक क्रांति के बीच में डिजिटल तत्व इसके मूल में है। मुझे विश्वास है कि भारत को इसमें बहुत फायदा होगा। इसमें एआई बहुत महत्वपूर्ण है। कभी-कभी मैं मजाक में कहता हूं कि हमारे देश में हम अपनी मां को ‘आई’ कहकर बुलाते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह ‘ऐ’ भी कहता है और ‘एआई’ भी, क्योंकि बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में प्रयोग करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा। अगर मैं AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है। मुझे तो ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।

बता दें कि बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता के लिए भारतीयों की सराहना की। जबकि पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट बॉस को पीएम के नमो ऐप पर फोटो बूथ का उपयोग करके सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी