क्या कहा सलमान के पिता ने : दूसरी ओर, सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच उनके पिता राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान ने जब काले हिरण का शिकार ही नहीं किया तो माफी की कोई वजह ही नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि सलमान किससे माफी मांगें? माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो। यह तो जबरन वसूली का मामला है।
सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी : उल्लेखनीय है कि मुंबई की यातायात पुलिस को बृहस्पतिवार को धमकी भरा एक संदेश मिला था, जिसमें अभिनेता से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। अभिनेता को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गिरोह के सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी भी की थी। अधिकारी ने बताया कि शहर के यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सऐप पर संदेश आया था, जिसके बाद वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया।