भाजपा का केजरीवाल पर पोस्टर वार, एक ही बंदा काफी है दिल्ली को तबाह करने के लिए
रविवार, 11 जून 2023 (09:00 IST)
दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में आज आदमी पार्टी बड़ी रैली करने जा रही है। रैली से पहले दिल्ली भाजपा ने एक पोस्टर जारी कर कहा कि एक ही बंदा काफी है दिल्ली को तबाह करने के लिए, नाम है केजरीवाल।
फिल्मी स्टाइल में बने इस पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है, आप महाघोटाला प्रेजेंट्स केजरीवाल इन एस सिर्फ एक बंदा काफी है दिल्ली को तबाह करने के लिए। इसमें केजरीवाल का फोटो भी लगाया गया है।
सिर्फ एक बंदा काफ़ी है,
दिल्ली को तबाह करने के लिए
सुरक्षा के कड़े इंतजाम : दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की करीब 12 कंपनियां तैनात की गई है। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।
मैदान के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। रैली स्थल में प्रवेश करने वालों की तलाशी ली जाएगी। अधिकारी ने कहा कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी मैदान में उपस्थित रहेंगे।
रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके कारण दिल्ली यातायात पुलिस को भी कार्यक्रम के दौरान वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एंबुलेंस और दमकल वाहन भी वहां तैनात किए जाएंगे।
रैली में 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद : आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि रैली में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोगों को अध्यादेश और उनके दैनिक जीवन पर इसके प्रभाव से अवगत कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया है।
केंद्र द्वारा 19 मई को जारी अध्यादेश में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान किया गया, जिसने सेवाओं से संबंधित मामलों पर कार्यकारी नियंत्रण को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है।
इससे पहले, 11 मई को उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि को छोड़कर दिल्ली सरकार को अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन सहित सेवा से संबंधित मामलों पर कार्यकारी नियंत्रण दिया था।