Delhi Assembly Elections 2025 News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा वोट खरीद रही है। आप ने दावा किया कि भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं ने वोट खरीदने वाले पैसे का भी गबन किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गाली देने वाली पार्टी दिल्ली चुनाव बुरी तरह हार रही है। इसलिए अब वह पैसे से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली चुनाव में धोखाधड़ी की सारी हदें पार कर दी हैं। गाली देने वाली इस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बांटने के लिए 10000 रुपए भेजे, लेकिन पैसे कमाने के लिए नेताओं ने 9000 रुपए रख लिए और केवल 1100 रुपये बांटे।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्लीवासियों, अगर वे वोट मांगने आपके पास आते हैं, तो उनसे पूछें कि बाकी 9,000 रुपये कहां हैं? दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)