भाजपा सांसद का दावा, भारतीय सीमा में चीनी सेना की घुसपैठ, बनाया पुल
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2019 (09:55 IST)
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश से भाजपा के सांसद तापिर गाओ ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने प्रदेश के सुदूरवर्ती अन्जॉ जिले में घुसपैठ की है और वहां एक पुल भी बनाया है।
गाओ ने दावा किया कि चीनी सैनिकों ने पिछले महीने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी और चगलागम क्षेत्र में कियोमरु नाले पर पुल बनाया था। उन्होंने दावा किया कि कुछ स्थानीय युवकों ने मंगलवार को पुल देखा था।
तापिर गाओ ने कहा कि मैकमोहन रेखा चगलगाम से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में अगर चाइना चगलगाम से 25 किलोमीटर की दूरी पर भी पुल का निर्माण करता है तो इसका मतलब है कि वह हमारी सीमा से 60-70 किलोमीटर अंगर घुस चुका है।
उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए सेना पर या उस इलाके में गश्त करने वाली टीमों पर उंगली नहीं उठा रहा हूं। इन इलाकों में पेट्रोलिंग करने के लिए सड़कें ही नहीं हैं तो सुरक्षा बल वहां का जायजा कैसे लेंगे?
उन्होंने सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि इन इलाकों में सड़कें बनाने की सख्त जरूरत है। हालांकि सेना के प्रवक्ता ने इस तरह की किसी भी घुसपैठ से इनकार किया है।