होली के बाद भाजपा विधायक दल के नेताओं का होगा चयन

रविवार, 12 मार्च 2017 (23:59 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चार राज्यों के विधायक दल के नेता के चयन के लिए अधिकृत किया है। होली के बाद इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
       
   
भाजपा संसदीय बोर्ड की रविवार की देर शाम यहां हुई बैठक में शाह को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर नेताओं के चयन के लिए अधिकृत किया गया है। पार्टी ने इन राज्यों में विधायक दल की बैठकों के लिए अलग-अलग नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
          
संसदीय बोर्ड के सचिव जे.पी.नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि शाह पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके इन राज्यों में पार्टी के विधायक दल के नेता के नाम का निर्णय करेंगे।
 
नड्डा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधायक दल की बैठक और उनसे बातचीत के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। 
        
उत्तराखंड के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर तथा सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बनाया गया है। पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों की यह दोनों नेता राय लेंगे। गोवा के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। गडकरी गोवा पहुंच भी गए है।
 
मणिपुर के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बैठक में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली भारी सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी गई और जनता के जनादेश को नम्रता से स्वीकार किया गया।
     
प्रधानमंत्री ने भी शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया। बैठक के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें